देशनोक में मां करणी तिपहिया वाहन चालक संघ की बैठक संपन्न
देशनोक।आज दिनांक 8 जनवरी 2026 को देशनोक शहर में मां करणी तिपहिया वाहन चालक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष रामूदान जी देपावत ने की।बैठक के मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गौरी शंकर जी व्यास रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संगठन की रीति-नीति, उद्देश्यों एवं भावी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए नवगठित कार्यकारिणी को दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक का संचालन ओम रामावत ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक में संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मुलाकात कर तिपहिया वाहनों के लिए चिन्हित स्टैंड की मांग रखेगा तथा स्टैंड स्थलों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने हेतु ठोस प्रयास किए जाएंगे।
इस बैठक में शिवजी पंचारिया, महावीर जी प्रजापत, गोपालदान, पुखराज शर्मा, पृथ्वी सिंह, सुरजा राम, प्रदीपदान, मुकेश शर्मा, जय किशन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

