बीकानेर में बेलगाम हुए बदमाश! गाडी में आग लगाकर एक लाख 10 हजार कि लूट
The Bikaner News : बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से इस वक्त का बड़ा मामला सामने आ रहा है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दिन प्रतिदिन कई इलाकों में बदमाशों के होंसले बुलंद हो रहे है। ताजा मामले कि जानकारी दे तो बदमाशों ने एक घर के आगे खड़ी गाड़ी को आग लगा दी। गाड़ी में रखे रुपए निकाल ले गए और इस वारदात के बाद भी रुके नहीं हैरानी कि बात तब हुई जब उन्होंने पीड़ित की बेटी को भी आग लगाने की धमकी दी ।
मोके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार बता दे कि जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। उदासर सेठिया मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उदासर निवासी हरिसिंह व दो अन्य ने 19 अगस्त की रात को गाड़ी में तोड़फोड़ की। गाड़ी में रखे एक लाख 10 हजार रुपए ले गए और गाड़ी को आग लगा दी।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बेटी को जलाकर मारने की धमकी दी।
देर रात 2 बजे घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी ने उसके रिश्तेदार से दुर्व्यवहार किया। इस पर शिकायत के बाद से ही वारदात को अंजाम दिया। इसी रंजिश के चलते मंगलवार की रात 2 बजे शराब के नशे में अपने साथियों के साथ पहुंचे और गाड़ी को आग लगा कर धमकी दी।