जयपुर। बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव श्री संदेश नायक से मुलाकात की। उन्होंने श्री नायक को बीकानेर की गोचर भूमि से सम्बंधित पट्टे और अन्य आवश्यक कागजात बताए और बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गोचर अधिग्रहण को लेकर मास्टर प्लान के प्रस्तावों की जानकारी दी।
विधायक ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान में गोचर अधिग्रहण के मुद्दे पर गत दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए आईएएस श्री नायक को निर्देशित किया। इसके तहत विधायक ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में श्री नायक से मुलाकात की।
विधायक ने बताया कि श्री संदेश नायक ने बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आगामी आदेश प्राप्त नहीं होने तक बीडीए द्वारा गोचर भूमि का किसी अन्य कार्य में उपयोग नहीं किया जाए।
विधायक ने बताया कि श्री संदेश नायक ने सभी कागजातों और बीडीए के प्रस्तावों का अवलोकन किया और बीकानेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त से बात की। विधायक ने बताया कि गोचर का अन्यत्र उपयोग नहीं होना ही बीकानेर की जनभावना है। सरकार द्वारा इसकी कद्र करते हुए आवश्यक निर्णय लिया जाए।

