Movie prime

पर्वतारोही बिस्सा और उनके परिवार के साथ केदारनाथ धाम में हुई मारपीट और अभद्रता

 
,,

THE BIKANER NEWS:बीकानेर,  पर्वतारोही और उनके परिवार के साथ केदारनाथ धाम में हुई मारपीट और अभद्रता।

मिली जानकारी के अनुसार  पर्वतारोही सुषमा बिस्सा और उनका परिवार 22 मई को केदारनाथ दर्शन करने गया थ। 23 मई की सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच उनको दर्शन करने के लिए स्लॉट अलॉट हुआ।

पूरा परिवार सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगा था।मगर दोपहर ढाई बजे तक ना कोई दर्शन हुए ना लाइन आगे खिसकी। उसके बाद ये ऐलान हुआ की अब दर्शन नही होंगे तो उनको गुस्सा आया की सुबह से बिना कुछ खाये पिये लाइन में लगे है और दोपहर तक दर्शन नही हुए है।उस के बाद सुषमा बिस्सा उनका परिवार और कुछ दर्शनार्थी मंदिर सीमित से बात करने गए। वहां जाकर पता चला कि वीआईपी को दर्शन पहले करवाये गए। जिसके लिए 2500 रुपये जमा कराने होते है।

बिस्सा ने जब बात करने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके वीडियो भी सामने आए है। मारपीट में रोहिताश बिस्सा के मुह से खून निकलेने लगा।  साथ ही 5 लोगो के मोबाइल भी तोड़ दिए। सुषमा बिस्सा ने बताया कि मंदिर सिमिति के जो मुखिया है उन के आसपास हाथ मे डंडे लिए कुछ लोग खड़े थे उन्होंने ना महिलाओ को छोड़ा ना किसी और को,सब के साथ मारपीट की। बिस्सा ने कहा कि मंदिर प्रसाशन के कारण यहां आने वाले भक्तो को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।