नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने की आगजनी परिवार की मदद
THE BIKANER NEWS:- संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया की कुछ दिन पहले गांव केऊ के नायक परिवार के अचानक घर मे आग लग गई थी जिसकी वजह से घर का सभी समान जल कर राख़ हो गया था
अभी दो दिन पहले संस्थान के केऊ के सेवादार पवन जी स्वामी ने इस परिवार की मदद के लिए संस्थान को सूचित किया था, तब संस्थान के सभी सहयोग कर्ताओ के सहयोग से और अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी जी ने सिर्फ दो दिन मे जरूरत का सभी समान खरीदा और आज गांव केऊ तक पहुंचाई!
जरूरत के समान के तोर पर एक महीने क़ा राशन, 2माचा, 4पथरना, बच्चों के लिए 8 जोड़ी कपड़े, ओढ़ना, साडी, चप्पल और कुल 35 नग स्टील के बर्तन जिसमे एक संदूक भी पहुंचाया गया है, इस आगजनी परिवार की दयनीय हालात देखते हुवे इस परिवार को कुछ महीनो तक प्रत्येक महीने राशन की व्यवस्था संस्थान की तरफ से दी जायेगी,
केऊ ग्रामवासियो ने संस्थान के इस सेवा कार्य की भरपूर प्रशंसा की है, इस गांव मे संस्थान की तरफ से एक परिवार पहले से गोद लिया हुवा है और संस्थान की तरफ से अनेक गांवो मे कुल 50 परिवार गोद लिए हुवे है जिनको प्रत्येक महीने निर्धारित समय पर राशन पहुंचाया जाता है, आज केऊ गांव के सेवादार पवन जी, आशीष स्वामी और सुरेश नायक ने इस आगजनी परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई है ।

