Movie prime

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल का स्वागत कार्यक्रम मूमल गार्डन में हुआ आयोजित

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 16 जनवरी 2025

बीकानेर 16 जनवरी  बीकानेर के नव नियुक्त जिलाकांग्रेस अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल का स्वागत अभिनन्दन समारोह जस्सूसर गेट के अंदर मूमल गार्डन के आयोजित किया गया
युवा नेता जवाहर बाल मंच के पूर्व प्रदेश संयोजक अरुण व्यास द्वारा आयोजित स्वागत अभिनंदन में अपने स्वागत भाषण में अरुण व्यास ने कहा कि बीकानेर में पहली बार ऐसा हुआ ही कि किसी दलित समाज के व्यक्ति को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो कि गर्वित और हर्षित विषय है हम सभी ने अपने दावे पेश किए लेकिन पार्टी का जो निर्णय हुआ वो कार्यकर्ताओं के हक में हुआ है और अब हम सभी की यह महती जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी में एक ताकत के रूप में काम करते हुए संगठन को मजबूत करे मदनगोपाल जी को प्रशासनिक और संगठनात्मक स्वरूप और उसकी कार्ययोजना के बारे में अच्छे से जानकारी है और आने वाले समय में हम बीकानेर में कांग्रेस को मजबूत करेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित सभी कांग्रेसजन और नेताओं ने एक स्वर में एक ताकत के रूप में कार्य करने के भरोसा दिलाया

कार्यक्रम में अपने सम्मान उद्धबोधन में जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि आप सभी की ताकत और स्नेह देखकर मुझे पक्का विश्वास है कि सभी वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन और युवाओं के साथ के बूते हम बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक प्रभावी कार्य करते हुए पार्टी को संगठन को मजबूत करेंगे और आने वाले निकाय चुनावो में कांग्रेस की अधिकतम विजय पताका फहराकर बोर्ड बनाएंगे
मेघवाल ने कहा कि इस बार संगठन में सभी समुदायों,जातियों महिलाओं  सभी वर्गों को खासतौर से युवाओं को अधिकतम मौका मिलेगा ताकि संगठन और पार्टी में सबको समान अवसर मिले
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुष्करणा ब्राह्मण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास उर्फ रूपा महाराज ने कहा कि अवसर है पार्टी को एक माला के मोती के रूप में पिरोकर मजबूत करने का और यह संभव भी इसलिए होगा क्योंकि बागडोर अनुभवी व्यक्ति के हाथों में है हमारा सहयोग इनको मिलेगा तो संगठन स्वत मजबूत होगा

स्वागत कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ   पूर्व न्यासध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर माशूक अहमद,इंटक नेता हेमंत किराडू,महिला जिलाध्यक्ष शशिकला राठौड़,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला द्वारा  मदनगोपाल मेघवाल का स्वागत शाल,साफा,माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया

संचालन रामनाथ आचार्य ने किया

कार्यक्रम में सलीम भाटी,शब्बीर अहमद,नितिन वत्सस,अरविंद मिड्ढा आजम अली,राहुल जादूसंगत, अकरम अली योगेश गहलोत, रविकांत वाल्मीकि,हज़ारी देवड़ा कमलकिशोर साध आशादेवी स्वामी इस्माइल खिलजी,कमलकुमार नागल,शर्मिला पंचारिया उमा सुथार अर्चना नांगल,वंदना गुप्ता,तोलाराम सियाग, राजा जोशी,पट्टू जोशी महबूब रंगरेज, मनोज चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे

बीकानेर 16 जनवरी 2025
बीकानेर 16 जनवरी  बीकानेर के नव नियुक्त जिलाकांग्रेस अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल का स्वागत अभिनन्दन समारोह जस्सूसर गेट के अंदर मूमल गार्डन के आयोजित किया गया
युवा नेता जवाहर बाल मंच के पूर्व प्रदेश संयोजक अरुण व्यास द्वारा आयोजित स्वागत अभिनंदन में अपने स्वागत भाषण में अरुण व्यास ने कहा कि बीकानेर में पहली बार ऐसा हुआ ही कि किसी दलित समाज के व्यक्ति को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो कि गर्वित और हर्षित विषय है हम सभी ने अपने दावे पेश किए लेकिन पार्टी का जो निर्णय हुआ वो कार्यकर्ताओं के हक में हुआ है और अब हम सभी की यह महती जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी में एक ताकत के रूप में काम करते हुए संगठन को मजबूत करे मदनगोपाल जी को प्रशासनिक और संगठनात्मक स्वरूप और उसकी कार्ययोजना के बारे में अच्छे से जानकारी है और आने वाले समय में हम बीकानेर में कांग्रेस को मजबूत करेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित सभी कांग्रेसजन और नेताओं ने एक स्वर में एक ताकत के रूप में कार्य करने के भरोसा दिलाया

कार्यक्रम में अपने सम्मान उद्धबोधन में जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि आप सभी की ताकत और स्नेह देखकर मुझे पक्का विश्वास है कि सभी वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन और युवाओं के साथ के बूते हम बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक प्रभावी कार्य करते हुए पार्टी को संगठन को मजबूत करेंगे और आने वाले निकाय चुनावो में कांग्रेस की अधिकतम विजय पताका फहराकर बोर्ड बनाएंगे
मेघवाल ने कहा कि इस बार संगठन में सभी समुदायों,जातियों महिलाओं  सभी वर्गों को खासतौर से युवाओं को अधिकतम मौका मिलेगा ताकि संगठन और पार्टी में सबको समान अवसर मिले
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुष्करणा ब्राह्मण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास उर्फ रूपा महाराज ने कहा कि अवसर है पार्टी को एक माला के मोती के रूप में पिरोकर मजबूत करने का और यह संभव भी इसलिए होगा क्योंकि बागडोर अनुभवी व्यक्ति के हाथों में है हमारा सहयोग इनको मिलेगा तो संगठन स्वत मजबूत होगा

स्वागत कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ   पूर्व न्यासध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर माशूक अहमद,इंटक नेता हेमंत किराडू,महिला जिलाध्यक्ष शशिकला राठौड़,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला द्वारा  मदनगोपाल मेघवाल का स्वागत शाल,साफा,माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया

संचालन रामनाथ आचार्य ने किया

कार्यक्रम में सलीम भाटी,शब्बीर अहमद,नितिन वत्सस,अरविंद मिड्ढा आजम अली,राहुल जादूसंगत, अकरम अली योगेश गहलोत, रविकांत वाल्मीकि,हज़ारी देवड़ा कमलकिशोर साध आशादेवी स्वामी इस्माइल खिलजी,कमलकुमार नागल,शर्मिला पंचारिया उमा सुथार अर्चना नांगल,वंदना गुप्ता,तोलाराम सियाग, राजा जोशी,पट्टू जोशी महबूब रंगरेज, मनोज चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे