सैटलाइट अस्पताल में रात की इंजेक्शन लगाने से बच्चो की बिगड़ी तबियत, एक को किया पीबीएम रेफर:-पढ़े खबर
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर :-शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास जिला अस्पताल(सैटलाइट) में रात को 2 से 8 साल तक के बच्चो को इंजेक्शन लगाने से छह बच्चो की तबीयत बिगड़ गई। उनको इंजेक्शन लगने के कुछ देर बार ही कंपकंपी छूटने लगी। उल्टियां होने लगी और बच्चे रोने लगे। इससे उनके परिजन घबरा गए। उस समय हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ ही था। परेशान अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी और ड्यूटी डॉक्टर को बुलाया। मौके पर परिजनों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने स्थिति को संभाला। एक बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। अन्य पांच बच्चों को स्टेरॉयड लगाकर और बुखार की दवाइयां देकर इलाज शुरू किया। रात 12 बजे तक उनकी स्थिति में सुधार हो गया। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में दस बच्चे भर्ती थे। उनमें से छह बच्चों को एंटीबायोटिक के इंजेक्शन लगाए गए। उसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। एक बच्चे की मां सलमा ने बताया कि अचानक बच्चे उल्टी करने लगे, शरीर अकड़ने लगा और बुखार तेज हो गया। नर्सिंग स्टाफ को बताया तो वे समझ नहीं पाए। सभी परिजन और बच्चे घबरा गए। डॉक्टर और अन्य स्टाफ आया तो बच्चों का इलाज शुरू हुआ। हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि सुबह इंजेक्शन की टेस्टिंग भी हुई थी फिर भी क्वालिटी की जांच करेंगे।
कोंग्रेस नेता अरुण व्यास भी मौके पर पहुचे और बच्चों के परिजनों और डॉक्टर के बीच बातचीत करवाई और कागज पर बच्चो के परिजनों की जो मांगे है लिखकर अधीक्षक को सौपी और उनपर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने की बात कही।