Movie prime
मतदाता विशेष पुनरीक्षण में कोई पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए: सौरभ सारस्वत
 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 9 नवंबर 2025  बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बी.एल.ए.-2 प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बीकानेर पश्चिम विधायक जनसुनवाई केंद्र में किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संभाग प्रभारी सौरभ सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। सही मतदाता घर-घर जाकर चिन्हित हों, कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से कार्य करना होगा।

विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि लोकतंत्र सबसे मजबूत तब होता है जब हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि विशेष पुनरीक्षण अभियान में समर्पण के साथ कार्य करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ें और जिनका नाम सूची से छूटा है उनका त्वरित नामांकन सुनिश्चित करें ।

जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि यह हम सबका लोकतांत्रिक कर्तव्य है कि सही मतदाताओं को जोड़ा जाए और इस अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी तरीके से चलाया जाए। 

 

जिला प्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सह-प्रभारी जीतमल पंचारिया, जिला महामंत्री कौशल शर्मा, राजेन्द्र  पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया।