Movie prime
देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा की पुण्य बेला मैं 1001 दीपक की दीपमाला एवं गंगा आरती का भव्य आयोजन
 
,,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 6 अक्टूबर 2025:- देव दीपावली के पावन अवसर पर कार्तिक माह की पुण्य वेला में आज महाराणा प्रताप पार्क, जय नारायण व्यास कॉलोनी की महिलाओं द्वारा 1001 दीप प्रज्ज्वलित किए गए तथा गंगा आरती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
इस दिव्य और आध्यात्मिक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ जी को सादर आमंत्रित किया गया,उन्होंने सबको बधाई दी  और कहा कि हमें अपने अंदर भी  प्रेम सेवा समर्पण ईमानदारी सच्चाई शांति और अच्छे कर्मों से खुद को भी रोशन करें और अपनी आत्मा को इन सभी गुणों से प्रकाशित करें
जय नारायण व्यास कॉलोनी की सभी बहनों ने श्रद्धा, उल्लास और एकता के साथ सहभागिता कर वातावरण को अत्यंत मनोहर एवं श्रद्धामयी बना दिया।
इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सभी बहने शीला डांग जी, मंजुषा भास्कर,कौशल्या खत्री जी, राशि पाहुजा, सीमा, दिव्या तनेजा, रजनी कालड़ा, रीता तनेजा, संजू खत्री, नेहा डांग, निधि डांग, ममता, रेनू शर्मा, हेमा सिंह, सपना लेकर, कविता, सुमन, स्वीटी अरोड़ा, संतोष धीर, किरण अरोरा, हेमलता, डॉ. सोनिया गुप्ता, तनु मेहता, अंकिता गोंबर, स्नेहा अरोरा तथा अन्य सभी सहयोगी महिलाएँ धर्म, भक्ति और सेवा की सशक्त प्रेरणा बनीं।अंत में, आयोजन के सफल संचालन हेतु पंजाबी समाज सचिव गुरदयाल जी ने सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।