Movie prime

मंदिर के 200 साल पूर्ण होने पर भक्तो ने सती माता को 151 मीटर लंबी चुनरी ओढाई,गाजे बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में पहुचे श्रद्धालु

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर  छोटी काशी कहे जाने वाले बीकानेर में आज शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। आयोजन था सागर गाँव में दीप कुँवर सती माता के मंदिर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर चुनरी ओढाई का। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने भागीदारी निभाई। माता भक्त मण्डल और समस्त ग्रामवासियो ने माँ के मंदिर में चुनरी अर्पण की । आयोजन में लगभग1500 से ऊपर श्रद्धालु माँ के मंदिर में पहुंच कर इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।  गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा की शुरुआत ठाकुर जी मंदिर से हुई जिसमे सर्वप्रथम गणेश पूजन करके चुनरी का पूजन हुवा।उसके बाद DJ के साथ श्रद्धालु नाचते झूमते हुवे में माँ के मंदिर पहुंचे और दीपकुँवर सती माता की जोत कर आरती और  प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुवा।एक ऐतिहासिक और भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम के इस अवसर पर सती माता भक्त मण्डल और समस्त ग्रामवासियो ने 151 मीटर चुनरी अर्पण की गयी  कार्यक्रम में हजारो भक्तो ने भाग लेकर अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण भक्ति से ओत प्रोत हो गया भक्तो ने माँ की जय जयकार से वातावरण को भक्तिमय आनंदमय बना दिया इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही मंदिर को 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सभी भक्तो ने एक दूसरे को बधाई दी कार्यक्रम की सफलता के लिए माँ भगवती के चरणों को आभार प्रकट किया माता राणी के प्रसाद वितरण से इस कार्यक्रम का समापन हुआ।