Movie prime

शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा और वरिष्ठ चित्रकारों के साथ नशा मुक्त भारत एक अभियान एवं पुष्पांजलि  कार्यक्रम आयोजित

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- रविवार  सुबह 7:00 से 9:00 तक लोकनायक भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में बीकानेर के जवाहर नगर पार्क में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा और वरिष्ठ चित्रकारों के साथ नशा मुक्त भारत एक अभियान नमक पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम रखा गया ।
संस्था अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि आज सुबह जवाहर पार्क बीकानेर में डॉ, मोना सरदार डूडी और मुकेश जोशी संचीहर के साथ अनेको बाल कलाकारों ने भगत सिंह के चित्र और नशा मुक्ति हेतु स्लोगन लिखे ,तथा पार्क में उपस्थित सैकड़ो बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।
आज इस मौके पर संस्थान से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलवाई। दोनों चित्रकारों ने बताया कि आज समाज नशे की ओर बढ़ रहा है ,जिसके कारण युवा न तो तरक्की कर पा रहा है, और ना आगे बढ़ रहा है ।
इसलिए संस्था द्वारा समय-समय पर जगह-जगह युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अनेको कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ताकि युवा नशा छोड़ सके ।ओर देश उन्नति करे ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश हेतु जिन सपूतों ने बलिदान दिया उनका को सच्चा सामान देना हमारा कर्तव्य है। आने वाली पीढ़ी को भी ज्ञात रहे कि इस प्रकार के लोग हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण  रहे थे जिनके कारण आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम सुबह 7:00 से 9:00 तक चला।