मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 12 अप्रैल अंतिम तिथि
बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल तय की है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि योजना में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मैट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आर.आर.बी.) द्वारा आयोजित परीक्षाएं, आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा पटवारी, कनिष्ठ सहायक के लिए पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर व पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं, क्लैट परीक्षा, बैंकिंग, बीमा की विभिन्न परीक्षाएं, सीए, एफसीसीयूइटी, इइटीसीयूइटी, सीएस सीएमए एफसीसीयूइटी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थी 12 अप्रेल तक अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से अपनी एसएसओ आईडी में विभाग के पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में वर्ष 2024-25 के लिए कर सकते हैं।