Movie prime

भारत पाक सीजफायर की घोषणा के तुरंत बाद पाक की नापाक हरकत,जारी रहेगा ब्लैकआउट

 
,,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, भारत पाकिस्तान दोनो देशों की सहमति के बाद शनिवार को  सीजफायर की घोषणा होने के  कुछ देर बाद ही पाक की तरफ से सीजफायर तोड़ने की खबरे आ रही है । हालांकि सीजफायर तोड़ने की कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है जिसके बाद से राजस्थान की  जनता असमंजस में है कि क्या अब ब्लैक आउट रहेगा या नही।


सीजफायर के ऐलान के बाद बॉर्डर
वाले जिलों  लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। जिसके बाद  बाड़मेर में रात 8.41 बजे से तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया और यहां लगातार सायरन बज रहे।हैं। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और।नुमानगढ़ में अभी ब्लैकआउट जारी।रहेगा।

इसी को लेकर बीकानेर जिला प्रसाशन ने  सूचना जारी कर बताया है कि जब तक आगामी आदेश नही आते तब तक पुराने सभी आदेश लागू रहेंगे। जिला प्रसाशन अनुसार आगामी आदेश जारी नहीं होने तक पूर्व में जारी समस्त आदेशों की पालना की जाएगी। 
सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि पूर्व में जारी सभी आदेशों की पालना करें। इस लिए जब तक कोई आदेश नही आता तब तक शहर में ब्लैकआउट जारी रहेगा।