घर के आगे खड़ी पिकअप हुई चोरी, वारदात हुई कैमरे में कैद:-देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। शहर में चोरो के हौसले बुलंद, घरो के आगे खड़ी गाड़ी को चंद मिनट में चुराकर हुए फरार, पूरी घटना हुई कैमरे में कैद। मामला सदर थाना इलाके की पुरानी गिन्नाणी स्थित माता जी मंदिर के पास का है ।जहां पर 14 मई को देर रात घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोर कुछ ही मिनट में चुरा ले गए।
चोरी की यह पूरी वारदात पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बड़े इत्मीनान से गाड़ी का गेट खोलता है, उसे स्टार्ट करता है और मौके से फरार हो जाता है।
गाड़ी मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह चल रहा है। इसी दौरान देर रात करीब दो बजे दो अज्ञात युवक लाल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर इलाके की रेकी करते नजर आए। कुछ ही देर में वे पिकअप गाड़ी चुराकर फरार हो गए।गौरतलब है आगे भी वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है जो सीसीटीवी में कैद भी हुई है लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नही लगी।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त नहीं होने से चोर बेखौफ हो गए हैं।इस संबंध में पीड़ित द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
देखे वीडियो👇👇
https://www.instagram.com/reel/DJ1F2sNzVCT/?igsh=MTZhazUyNmR2OThyZQ==