Movie prime

PM Modi मध्य प्रदेश से कल धार से करेंगे देशव्यापी "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ

 
PM Modi मध्य प्रदेश से कल धार से करेंगे देशव्यापी "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ
अर्बन सीएचसी गंगाशहर में होगा जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल सहित विधायकगण करेंगे शिरकत
वेबकास्ट व वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री का बीकानेर से संवाद भी संभावित
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में लगेंगे महिला केंद्रित स्वास्थ्य शिविर
आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का होगा शुभारंभ और मातृ वंदन योजना अंतर्गत लाभ वितरण
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से देशव्यापी "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ करेंगे जिसका वेबकास्ट देशभर सहित बीकानेर जिले के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रमो में किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू होने वाले इस अभियान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नारी स्वास्थ्य केंद्रित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत लाभ वितरण भी जारी किया जाएगा।
जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा विधायक गण शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी मौजूद रहेंगे। राष्ट्र स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर वासियों से संवाद की भी संभावना है।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार अभियान तथा शुभारंभ कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। गंगा शहर अर्बन सीएचसी पर शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, ई एन टी, अस्थि रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ इत्यादि विशेषज्ञों की सेवाएं, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा व रेफरल सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
मौके पर ही चल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की सेवा भी उपलब्ध रहेगी और ईट राइट अभियान के अंतर्गत हेल्दी स्वास्थ्य आदतों पर जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी प्रकार जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम और शिविर का आयोजन होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तक जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन शिविर आयोजित होंगे तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रो पर किसी एक दिन विशेषज्ञ शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। 
शिविरों में मिलेगी यह स्वास्थ्य सेवाएं
सीएमएचओ डॉ साध ने बताया कि महिला स्वास्थ्य केंद्रित इन शिविरों में उन्हें गर्भावस्था, प्रसव पूर्व, प्रसव पश्चात स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, किशोरी बालिका स्वास्थ्य जांच, असंक्रामक रोग स्क्रीनिंग, कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन जांच, टीबी, एनीमिया का निवारण, आयुष्मान भारत योजना से जोड़ना तथा पोषण हेतु संतुलित आहार व ईट राइट आदतों से जोड़ने जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।