बीकानेर भाजपा कार्यकर्त्ता के घर पर हमले पर पुलिस का एक्शन! चार को दबोचा, नयाशहर थाना इलाके से दो नाबालिग भी निरूद्ध
The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जिले के करमीसर क्षेत्र में प्लॉट विवाद के चलते भाजपा नेता के घर पर महिलाओं को पीटने, बाल पकड़कर फैकने के मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास स्वयं मौके पर पहुंचे थे, पुलिस ने करवाई करते हुए आरपियों को दबोचा है। वहीँ इस झगड़े में दो नाबालिग भी झगड़े में शामिल थे। पुलिस ने नयाशहर थाना इलाके से दो नाबालिग को निरूद्ध किया गया। इन दोनों के खिलाफ भी कानून अनुसार कार्रवाई अलग से की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि तीन सितम्बर को गणेश पंवार ने बताया था किउसके पिता फागुराम व परिवार के अन्य सदस्य घर व बाडी में थे। इसी दौरान बदमाशों ने वहां पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। पिता के सिर पर में चोट लगी। बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और बाल खींचकर बाहर फेंका गया।
आरोप है कि डॉ राधेश्याम आर्य ने कागजों में हैरा फेरी कर हमारे मकान व बाडी पर कब्जा करने की कोशिश की। उस दिन अचानक से धडाम की आवाज आई तो गणेश भाग कर बाडी में आगे की तरफ गया तो देखा कि ओमप्रकाश पंवार पुत्र लाखाराम, डॉ राधेश्याम, मोहनराम जाट, गणेशाराम, सुभाष, ओमप्रकाश जाट व 30-40 अन्य व्यक्ति व 10-12 औरते दो स्कॉर्पियों, कैम्पर, स्वीफ्ट आदि में आये। मेरे व मेरे परिवार के उपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे गणेश के हाथ, पैरो, मुहं, पीठ, कमर पर चोट लगी है।
पुलिस ने चार को दबोचा
आईजी हेमन्त शर्मा के निर्देश पर थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने इस मामलेमें चार जनों को गिरफ्तार किया है।
- ओमप्रकाश पुत्र दुर्गाराम उम्र 43 साल निवासी गली नम्बर दो रामपुरा बस्ती
- मदनलाल पुत्र गैनाराम उम्र 40 साल बस ड्राईवर झाला ट्रेवल्स बीकानेर
- दीनदयाल उर्फ दिनेश पुत्र शिवप्रताप उम्र 21 साल निवासी मुनीम सनराईज ट्रैडर्स बीकानेर
- पवन पुत्र बुधराम उम्र 19 साल निवासी चुंगी चौकी को गिरफ्तार किया है।