बांग्लादेशियो की खोजबीन में जुटी पुलिस,कल गंगाशहर में तो आज यहां पर सर्च अभियान
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीकानेर में बांग्लादेशियों की खोजबीन की जा रही है। फैक्ट्री कारखानों में काम करने वाले श्रमिक, बाहर से आकर रहने वाले लोगों के आईडी चेक किए जा रहे हैं।
सभी पुलिस थानों के एसएचओ अपने-अपने इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं। बीछवाल, खारा, करणी औद्योगिक क्षेत्र और रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस इनके आईडी और अन्य कागजात तस्दीक कर रही है। सोमवार को गंगाशहर थाना पुलिस कादरी कॉलोनी में बड़ी संख्या में राजस्थान से बाहर से आए मजदूरों को थाने पर लाकर पूछताछ की और आईडी चेक की । व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने भी तिलक नगर में चेकिंग की। इसके अलावा बीछवाल थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों से मीटिंग कर उनके फैक्ट्री - कारखानों
में काम करने वाले श्रमिकों के आईडी
मांगे हैं किसी भी संदिग्ध श्रमिक की
तत्काल सूचना देने के लिए कहा है।
वही आज,घड़सीसर, उदयरामसर सहित क्षेत्रों में भारी पुलिस जाब्ते के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, मजदूरों आदि के आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित पहचान पत्र किए जा रहे चैक,बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर और Adsp सिटी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन जारी है।गंगाशहर CO पार्थ शर्मा, गंगशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार सहित भारी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पुलिस की अब तक की छानबीन में एक भी बांग्लादेशी नहीं मिला है।