Movie prime

Rajasthan Police Holi : बीकानेर समेत इन जिलों में पुलिस ने जमकर खेली होली, एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर झूम उठे कर्मी

 
Rajasthan Police Holi : बीकानेर समेत इन जिलों में पुलिस ने जमकर खेली होली, एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर झूम उठे कर्मी

Rajasthan Police Holi : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक तरफ अटकलें लगाई जा रही थी की राजस्थान में पुलिस वाले होली नहीं खेलेंगें और पुलिस के जवानों के द्वारा होली का बहिष्कार किया जायगा, तो वहीं बीकानेर और राजसमंद पुलिस ने जमकर गुलाल उड़ाया. पुलिस लाइन में आईजी,एसपी (SP ) सहित तमाम अधिकारी और कर्मियों ने जमकर होली खेली है.


बीकानेर में खाकी की होली चर्चा में

अधिक जानकारी के लिए बता दे की बीकानेर में खाकी की होली चर्चा में है. पुलिस पर पुलिस लाइन में होली का ऐसा रंग चढ़ा की आईजी (IG ),एसपी सहित तमाम अधिकारी और कर्मि डीजे और ढोल नगाड़ो पर जमकर थिरकते दिखे।


आईजी (IG )ओमप्रकाश और एसपी (SP )कावेंद्र सिंह सागर, होली पर कड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी के बाद परिवार संग मनाई होली. इस दौरान एएसपी सौरभ तिवारी,थानाधिकारी परमेश्वर सुथार,विश्वजीत,पवन कुमार, टीआई नरेश निर्वाण सहित कई अधिकारी रहे मौजूद.

राजसमंद पुलिसकर्मी भी होली के रंग में रंगें

राजसमंद पुलिस लाइन ( Police Line ) में गुलाल से होली खेली गई. राजसमंद एसपी त्रिपाठी, राजसमंद एएसपी (Rajsamand ASP)पारीक, डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारी होली खेल रहे है. साथ ही फिल्मी गानों ( Bollywood Song ) पर एसपी, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी डांस भी कर रहे हैं.

होली पर कड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी के बाद परिवार संग मनाई सभी ने होली. इस दौरान कई अन्य अधकारी और कर्मी भी मौजूद रहे ।