Power Cut 10 September : कल सुबह सुबह बीकानेर के इन इलाकों में तीन घँटे होगी बिजली गुल, जानें जल्दी
Sep 9, 2025, 18:10 IST
Power Cut 10 September in biknaer : जीएसएस / फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 10 सितंबर को प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक निम्न
स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।- विभाग के अनुसार हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज,
- विजय वर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री,
- केशव नगर,।गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोरबीर कॉलोनी,
- रेलवे स्टेशन कैमल फार्म,।ट्रीट प्लांट, कीन कॉलेज,
- मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गडवाला रोड, शिव बड़ी की चोराहा,
- शिव मंदिर, पीएचईडी (एचटी), के. के. का कुछ हिस्सा।
- कॉलोनी, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बड़ी,
- हरिजन बस्ती, रामदेव मंदिर के पास, द बीकानीर न्यूज़ भारत बेकरी के पास,
- अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, शिव बड़ी गांव, हरिजन बस्ती,
- चांद कॉलोनी, गंगा माई खेड़ा के पास, रेगरो का मोहल्ला, डेयरी मौहल्ला का क्षेत्र।