Power Cut : बीकानेर में कल सुबह इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
Aug 19, 2025, 18:33 IST
Power Cut 20 august 2025: बिजली विभाग अक्सर लाइनों की देख रेख के लिए विभिन्न क्षेत्रों में शटडाउन लेकर कार्य करता है ताकि बारिश आदि तूफान जैसे मौसम में सप्लाई सचारु रूप से चल सके।
ऐसे मेंबीकानेर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बुधवार 20 अगस्त को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
किशन पैलेस के पास, गिन्नाणी, आचार्यो के शमसान भूमि के पास, आचार्यो की बगीची, चौखुटीं फलाईओवर के पीछे का क्षेत्र।
तिरूपति अपार्टमेंट, हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती, भटियानी जी मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।
*प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक*
बल्लभ गार्डन संस्कार स्कूल के पास, बजरंगपुरी का क्षेत्र।