Movie prime

Power cut:-कल शहर के इन क्षेत्रो में तीन घँटे रहेगी बिजली कटौती

 
Power cut:-कल शहर के इन क्षेत्रो में तीन घँटे रहेगी बिजली कटौती

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान कल रविवार 30 मार्च को रहेगी बिजली कटौती

प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक इन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

म्यूजियम सर्किल, केवी 1. जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, बुर्गर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर,

पॉलीटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगंम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक

पुरानी गिन्नाणी, केसरिया हनुमान मंदिर, पीरजी की चक्की के पास व परमानंद पार्षद डीटीआर