बीकानेर में कल इन इलाकों में होगी बिजली कटौती, ये है असली वजह
Bikaner News : गर्मियों में लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए बिजली विभाग हमेशा तैयार रहता है। इसी के चलते उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर मेंटनेंस के लिए लाइन को बंद कर काम किया जाता है। इसी के चले कल भी शहर के विभन्न स्तनों पर लाइट बंद रहने वाली है।
कल कहाँ बंद रहेगी लाइट
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की कल शुक्रवार 25 अप्रैल को बिजली बंद रहेगी जो इस प्रकार है।
प्रात: 06:00 बजे से 10:00 बजे तक रिडमलसर गांव, रंगसूत्र, शुभम विहार कॉलोनी, हिमतासर कृषि, नापासर चौराहा क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक विभिन्न जगहों पर लाइट बंद रहने वाली है।
जिसमें इम्पीरियल पैराडाइज, एल.आई.सी. कार्यालय,
जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6 से 8,
वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैंक साइड एरिया),
द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा
, पीएचईडी नंबर 1, विष्णु नगर,
पूर्ण राम भट्टा, राजा पार्क,
सूरजपुरा, चंद्र विहार कॉलोनी,
अशोक नगर ब्लॉक ए. ए. बी, सी और डी,
और डी, ठाकुर जी जी मंदिर के पास, तिलक नगर, मस्जिद के पास, तिलक नगर, आर-टेक मॉल, स्वर्णजयंती ई और डी ब्लॉक का क्षेत्र शामिल है।
प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तक अशोका मिल के पास, बीकाणा अस्पताल के पीछे का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।