Movie prime

कल शहर के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

 
,,

बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 13 सितंबर को प्रात: 07:00 बजे से 10$:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चांडक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि, उदयरामसर कृषि का क्षेत्र प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तक सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास का क्षेत्र। प्रात: 07:00 बजे से 08:00 बजे तक कृष्णा बुलटैक्स, सोनावत इंडस्ट्रीज, पतराम, जे के वुलन, नगद नारायण, आर एस मित्तल, जय एग्जिम, सेठिया फूड, दमानी क्रिएशन, बीकाजी फिल्टर प्लांट, नोखा एग्रो टेक, देवास अग्रवाल, मदनलाल पोकरमल, मंजूर तेल मिल आदि।