Movie prime

कल इन क्षेत्रो में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित 

 
,,

 THE BIKANER NEWS. जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 04 जुलाई को प्रात: 06:30 बजे से 09:30 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जिसमें मालियों का मौहल्ला नाथूसर बास, विवेक नाथ बगीची के पास, ब्रह्म बगीची के पास, लोडा मोढ़ा बगीची के पास, नाथूसर कुएं के पास, मनु जी चक्की के पास जवाहर नगर, मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे नाथूसर बास का क्षेत्र शामिल है। वहीं प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी. लालगढ पैलेस के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।