कल शहर के इन क्षेत्रों में 3 घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित, जल्दी निपटा ले अपने जरुरी काम
Aug 25, 2025, 18:43 IST
the Bikaner News power Cut 26 August 2025 : अक्सर बिजली विभाग बिजली लाइनों की मेंटेंन करने के लिए सुब स्टेशन से लेने बंद करवाकर काम करता है। ताकि बारिश या आंधी के मौसम में किसी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसी के चलते कल यानि 26 अगस्त मंगलवार को शहर के अलग अलग क्षेत्रों बिजली कटौती रहने वाली है।
मंगलवार 26 अगस्त को किस समय रहेगी बिजली बाधित
07:00 बजे से 10:00 बजे तक
- इन स्थानों पर रहेगा पावर कट
- रीको इण्ड एरिया का क्षेत्र, शिक्षा विभाग
- रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप का क्षेत्र।
- सुभाष रोड, सिमरन होटल के पास
- हरिजन बस्ती, खटीको का मौहल्ला
- खटीको के मस्जिद के पास, पाबु बारी का क्षेत्र।