प्रमोद शर्मा को श्रीमती कमल रंगा सृजन सेवा सम्मान अर्पित हुआ
बीकानेर 3 मई, 2025,प्रज्ञालय संस्थान एवं बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद शर्मा को नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2025 अर्पित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने की वहीं समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं आलोचक डॉ. उमाकांत गुप्त थे।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. उमाकान्त गुप्त ने कहा कि प्रमोद शर्मा ऐसे रचनाकार है जो विसंगती में संगती की खोज करते हुए मानवीय चेतना की सशक्त पैरोकारी करते हैं। डॉ. गुप्त ने आगे कहा कि आपने सभी विधाओं में सृजन के माध्यम से मानवीय पीड़ा को स्वर दिया है। आप मंजिल के नहीं राहों के कवि हैं।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कमल रंगा ने कहा कि प्रमोद शर्मा अपनी शब्द यात्रा के माध्यम से संवेनाओं की सूक्ष्म पड़ताल करते हुए अपने सृजन संसार में प्रतिबद्धता के साथ संलग्न है। ऐसी प्रतिभा का सम्मान करना सामाजिक दायित्व है। रंगा ने आगे कहा कि ऐसे बहुप्रतिभाशाली रचनाकार का साहित्य का मूल्यांकन होना जरूरी है।
सम्मान समारोह के प्रतिउत्तर में प्रमोद शर्मा ने कहा कि मैं आयोजक संस्था एवं आयोजकों का आभारी हूंँ कि उन्होने इस सम्मान के माध्यम से मेरे साहित्य दायित्व की जिम्मेवारी को और गंभीर बना दिया है। जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र है।
इसी अवसर पर प्रमोद शर्मा के सम्मान में आयोजित उनके एकल काव्य पाठ में उन्होने हिन्दी राजस्थानी की कविता, गीत एवं गजल आदि की एक से एक उम्दा प्रस्तुति देकर उपस्थित गरिमामय श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्रारंभ में सम्मान समारोह का संयोजन करते हुए प्रमोद शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ शायर कासिम बीकानेरी ने उनकी शब्द यात्रा की बात करते हुए उनके महत्वपूर्ण साहित्य रचनाओं का जिक्र किया।
इस अवसर पर उनके सम्मान में अपने विचार व्यक्त करते हुए जाकिर अदीब, डॉ. नृसिंह बिन्नाणी, डॉ. अजय जोशी, श्रीमती इन्द्रा व्यास, राजाराम स्वर्णकार एवं जुगल किशोर पुरोहित ने उन्हें समय का सच उद्घाटित करने वाला रचनाकार बताया। इसी क्रम में डॉ. फारूख चौहान, गिरिराज पारीक, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, गोपाल कुमार व्यास ‘कुंठित’, विप्लव व्यास, महेश उपाध्याय, आनन्द छंगाणी, इश्हाक गौरी ‘शफक‘, मदन जैरी, हरिकिशन व्यास, महेन्द्र जोशी आदि ने प्रमोद शर्मा के जीवन से जुडे़ हुए कई अनछुए पहलु साझा करते हुए उन्हें समर्पित रचनाकार बताया।
प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए कवि गिरिराज पारीक ने आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रमोद शर्मा को प्रतिबद्ध साहित्यकार बताया।
श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2025 प्रमोद शर्मा को अर्पित करते हुए अतिथियों द्वारा माला, श्रीफल, शॉल एवं अभिनन्दन पत्र प्रदत्त किया गया।
इस अवसर पर राजेश रंगा, पुनीत कुमार रंगा, राहुल आचार्य, आशीष रंगा, अख्तर अली, तोलाराम सारण, कार्तिक मोदी, कन्हैयालाल, रज्जाक सहित सभी की गरिमामय साक्षी रही। सभी का आभार आशीष रंगा ने ज्ञापित किया एवं सम्मान समारोह का सफल संचालन कासिम बीकानेरी ने किया।