Movie prime
बीटीयू के कुलगुरु अखिल रंजन गर्ग ने किया भेरूजी का पूजन 
 
,,
आज 12 नवंबर 2025 बुधवार को  कार्तिक मास  कृष्ण पक्ष की भेरू अष्टमी तिथि पर भैरव बाबा के जन्मदिन के  अवसर पर अभियांत्रिक महाविद्यालय बीकानेर परिसर में स्थित भैरव बाबा मंदिर मे महाविद्यालय में सुख शांति ओर महाविद्यालय अध्यनरत विद्यार्थियों एवं सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य के लिए पूजन ओर प्रसादी का कार्यक्रम  किया गया ।
 जिसमे माननीय कुलगुरु महोदय B T U, कुलसचिव रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक हनुमान शर्मा, ई सी बी प्राचार्य  ओ पी जाखड़, कुलसचिव अमित सोनी, और भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयाकिशन पुरोहित ई सी बी अशैक्षणिक कार्मिकों के अध्यक्ष श्री संतोष पुरोहित महामंत्री दिनेश पारीक,सुरेंद्र जाखड़, मदन हर्ष, शिव शंकर सुन्दर जोशी, मोहन पुरोहित,अनिल पुरोहित,रविशंकर जोशी, एवम महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिको विद्यार्थियों द्वारा मिलकर पूजा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।
इसके उपरांत बीटीयू के कुलगुरु माननीय अखिल रंजन एवं बीटीयू कुल सचिव रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक हनुमान शर्मा एवं ईसीबी के प्राचार्य ओम प्रकाश रजिस्ट्रार अमित सोनी द्वारा भैरव मंदिर में  महाविद्यालय की प्रगति व  कार्यरत समस्त कार्मिको एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना की।