पुष्करणा चैलेंज कप: लटियाल क्लब और पुष्करणा एकेडमी ने बनाई फाइनल में जगह, 10 जनवरी को दूधिया रोशनी में होगा खिताबी मुकाबला
आज के मैचों का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मान देवाराम जी सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक जी शर्मा, पंडित श्री भुत महाराज छंगाणी, अनिल जी कल्ला, नवरत्न व्यास, किसन लाल ओझा और महेंद्र जी व्यास सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया।
पहला सेमीफाइनल: लटियाल क्लब की जीत
पहला मुकाबला लटियाल क्लब फलोदी और टीडेचा इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लटियाल क्लब ने निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीडेचा इलेवन की टीम संघर्ष करती नजर आई और 15 ओवरों में 8 विकेट पर 115 रन ही बना सकी। इस प्रकार लटियाल क्लब ने 27 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मनोज व्यास को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल: पुष्करणा एकेडमी का एकतरफा प्रदर्शन
दूसरा सेमीफाइनल पुष्करणा एकेडमी और चित्तौड़ इलेवन के बीच हुआ। चित्तौड़ इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए पुष्करणा एकेडमी की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 15 ओवरों में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में पुष्करणा एकेडमी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 ओवरों में 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में शंकर ओझा को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।
10 जनवरी को डे-नाइट फाइनल
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को लटियाल क्लब और पुष्करणा एकेडमी के बीच खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट होगा, जिसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। कार्यक्रम के अंत में दुर्गादास छंगाणी ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया और मंच संचालन किया।

