श्रीपुष्करणा न्याति ट्रस्ट के तत्वावधान में पुष्करणा प्रतिभा समान समारोह 24 अगस्त2025,रविवार को शोभा यात्रा सहभोज के साथ स्नेह मिलन होगा
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में 24 अगस्त को श्री पुष्करणा समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान भव्य रूप से शोभा यात्रा स्नेह भोज के साथ स्नेह मिलन के साथ संपन्न होगा उपरोक्त आशय की जानकारी प्रबंध ट्रस्टी श्री कृष्णआचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक श्री आनंद जगानी श्री नटवर जोशी और श्री नटवर व्यास को सह संयोजक बनाया गया है
शोभा यात्रा के पश्चात गांधी चौक में स्थित पुष्करणा भवन में सहभोज का आयोजन रखा गया है
नख के योग्य प्रतिभावान छात्रों एवं अन्य विशिष्ट उपलब्धि योग्य पुष्करणा बंधुओं से संबंधित अंकतालिकाएं तथा प्रमाण पत्र दिनांक 20 अगस्त 2025 तक पुष्करणा सेवा सदन में जमा करवा सकते है
इसके सफल आयोजन हेतु ट्रस्ट
*मापदंड निम्नानुसार हैः*
1. माध्यमिक एवं उच्च माध्यममिक स्तर पर 70% या 70% से अधिक अंक
2. स्नातक व स्नातकोत्तर परिक्षा में 60 % या 60% से अधिक अंक
3. उच्च शिक्षा यथा IIT, JEE मैन्स व एडवांस, NEET, CLAT, CAT, GATE, NET आदि प्रतियोगी परीक्षा उर्त्तीण करने वाले
4. राजकीय या केन्द्रीय सेवाओं में चयनित हो नियुक्ति प्राप्त करने वाले
5. विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लोमा / डिग्री प्राप्त करने वाले
6. राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में मेडल प्राप्त करने वाले
7. डॉक्टर, सीए, सीएस, सीएमए, वैज्ञानिक आदि बन समाज का गौरव बढ़ाने वाले
8. इनके साथ साथ अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा से पुष्करणा समाज का गौरव बढ़ाने वाले
14 अगस्त 2024 से 20/08/2025 के मध्य घोषित परीक्षा परिणामों के सफल प्रतिभागी तथा अन्य सभी अपनी अंकतालिकाएँ एवं प्रमाण पत्र 20 अगस्त 2025 तक पुष्करणा सेवा सदन में सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजकर 30 मिनट तक जमा करवा सकते है
*अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि बीस अगस्त 2025 के उपरांत कोई अंकतालिकाएं व प्रमाण पत्र नहीं लिए जायेंगे ।*
*पुष्करणा प्रतिभा सम्मान समारोह पुष्करणा वृद्धा आश्रम में आयोजित किया जायेगा
तथा पुरस्कार वितरण के साथ रात्रि सह भोज के साथ स्नेह मिलन होगा*
पुष्करणा प्रतिभा सम्मान समारोह में दोनों समय की भोजन व्यवस्था श्री ललित व्यास श्री विजय गोविंद व्यास व श्री घनश्याम चुरा द्वारा की जाएगी