Rajasthan News:-राजस्थान सरकारके कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा।के सख्त निर्देशों के बाद राज्यभर में नकली खाद-बीज और कृषि आदानों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की अगली कड़ी में बीकानेर में शनिवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त निदेशक कृषि त्रिलोक कुमार जोशी के नेतृत्व में गठित टीम।ने बीकानेर के खारा, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, अनाज मंडी, बीछवाल व हुसनसर क्षेत्र की नामी कृषि फर्मों और एजेंसियों पर एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में कृषि विभाग केवरिष्ठ अधिकारी कैलाश चंद (संयुक्त निदेशक), मदन लाल, जयदीप दोगने सहित कई अधिकारी साथ रहे।
अभियान के तहत शनिवार।को कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 क्विंटल नकली बीज जब्त किया। नेशनल क्रॉप साइंस खारा, किशन लाल श्याम सुंदर करनी इंडस्ट्रियल एरिया, जयदयाल एग्रो अनाज मंडी बीकानेर श्रीराम एग्रो एजेंसी, बीकानेर, लक्ष्मी एग्री एजेंसी, बीकानेर, श्रीचारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज बीछवाल एवं हुसनसर एवं केशरीचंद उदयचंद अनाज मंडी बीकानेर का निरीक्षण किया गया।
अनियमितता पाए जाने पर चारभुजा
एग्रो इंडस्ट्रीज व नेशनल क्रॉप साइंस
पर देर रात तक कार्यवाही जारी थी।
निरीक्षण के दौरान अनियमितता
मिलने पर 79 क्विंटल बीज और
18 क्विंटल बायोस्टिमूलेंट की बिक्री
पर रोक लगा दी गई। किसानों को
नकली बीजों से होने वाले नुकसान
के मद्देनजर यह कार्रवाई बेहद जरूरी
मानी जा रही है।

