Movie prime

राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन हाईटैक सुविधाओं से होगा लेस, 222 करोड़ की परियोजना को मंजूरी का इंतजार

 
राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन हाईटैक सुविधाओं से होगा लेस, 222 करोड़ की परियोजना को मंजूरी का इंतजार

Bikaner Railway Station : राजस्थान के बीकानेर जिले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्द ही लोगों को हाईटैक सुविधाएँ मिलने वाली है।

222 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे

मिली जानकरी के अनुसार बता दे की वाशिंग लाइन, 4 पिट लाइन, ओएसई, स्टेबल लाइन और सिक लाइन बनेगी। ये काम दो चरणों में होगा। दोनों चरणों में 222 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे।

दोनों वाशिंग लाइनों में से प्रथम चरण में 3 पिट लाइन, 1 सिक लाइन, ओएचई, स्टेबल लाइन और पाथ वे का निर्माण होगा। इस पर करीब 82 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च होंगे। rajsthan News

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक भी वाशिंग लाइन और बन जाने के बाद बीकानेर के लिए लंबे रूट की ट्रेनें और मिलने की उम्मीद बन जाएगी। सिक लाइन बनने से एकबारगी वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक मेंटिंेनेस में भी आसानी हो जाएगी।

प्रस्ताव मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा

पहले चरण में बनने वाली 3 पिट लाइनों, सिक लाइन, ओएचई, स्टेबल लाइन और पाथ वे बनाने के लिए प्रपोजल बीकानेर मंडल ने उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय को भेज दिए है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने ये प्रस्ताव मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भिजवा दिए गए हैं।

rajsthan News अब बोर्ड की मंजूरी मिलते ही वाशिंन लाइन बनाने की तैयारियां शुरू हो जाएगी। इसके लिए परिचालन विभाग द्वारा पहले ही इसकी क्लीरेंस दे दी गई। वहीं दूसरे चरण में वाशिंग लाइन बनाने के प्रस्ताव भी बीकानेर मंडल ने उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय को पिछले वर्ष 18 दिसंबर को भिजवा दिए है।

वहां से इन प्रस्तावों को अभी तक रेलवे बोर्ड के पास नहीं भेजा गया है। दूसरे प्रपोजल के निर्माण पर करीब 140 करोड़ रुपए खर्च होने है। दोनों की वाशिंग लाइन और सिक लाइन 20 कोच की बनेगी।

दूसरे चरण में सिविल इंजीनियरिंग के अलावा टीआरटी और कोच मेंटिनेंस इक्यूपमेंट आदि काम होंगे। दोनों ही वाशिंग लाइन 20-20 कोच की बनेगी।

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहले चरण में बनने वाली वाशिंग लाइन और सिक लाइन का काम कब तक शुरू हुआ यह तो रेलवे बोर्ड पर निर्भर है। लालगढ़ में बनने वाली वाशिंग लाइन 120 मीटर लंबी और करीब 7 मीटर चौड़ी होगी। rajsthan News

ट्रेन की चौड़ाई के अलावा मेंटिंनेस के लिए उतरने के खातिर दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का स्पेश भी होगा। बताया जा रहा है कि इस वाशिंग लाइन में 20 कोच तैयार हो सकेंगे। हालांकि लालगढ़ में बनने वाली दोनों वाशिंग लाइन 20-20 कोच के लिए ही बनाई जाएगी। इस स्टेशन पर पहले से बनी वाशिंग लाइन भी 20 कोच की है। rajsthan News