Rajasthan:-बीकानेर से हावड़ा की तरफ जाने वाली ट्रेनों को किया रद्द,24 से 28 फरवरी के बीच ये रहेगी रद्द
Feb 24, 2025, 09:31 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। रेल प्रशासन की ओर से प्रयागराज महाकुंभ मेला के तहत ऑपरेशनल कारणों से जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर से हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या 12308/12307, जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट जोधपुर से 24 व 25 फरवरी और हावड़ा से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12324/12323 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट 26 फरवरी को बाड़मेर से तथा 28 फरवरी को हावड़ा से बाड़मेर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। डीआरएम सिंह के अनुसार ट्रेन नंबर 22308/22307 बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 26 फरवरी को तथा हावड़ा से 24 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 27 फरवरी और कोलकाता से 28 फरवरी को रद्द रहेगी।