Movie prime

Rajasthan :  बीकानेर में विकास के नई लहर! खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास-उद्घाटन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने 723 किसानों को खातेदारी के रूप में बड़ी सौगात दी। पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 215 खातेदारियां वितरित कर किसानों के चेहरे पर चमक लौटाई। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि प्रत्येक किसान को सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिले।
 
Rajasthan :  बीकानेर में विकास के नई लहर! खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास-उद्घाटन
Bikaner News : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयामों को छू रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र को मिली सौगातों से आमजन को बड़ी राहत मिली है। आने वाले समय मे यह क्षेत्र विकास की नई इबारत लिखेगा। 
श्री गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमो में भागीदारी के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। वर्तमान में क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। जोगियासन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने पर उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। 
श्री गोदारा ने कहा कि यह विद्यालय क्रमोन्नत होने से क्षेत्र के बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर तक के अध्ययन के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी, देश के भविष्य हैं। इन्हें शिक्षा का बेहतरीन वातावरण मुहैया करवाने में किसी प्रकार कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बालिका शिक्षा की पुरजोर पैरवी की और कहा कि बेटियांे को पढ़ने के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने विकसित लूणकरणसर-शिक्षित लूणकरणसर का संकल्प दोहराया।
इस दौरान श्री गोदारा ने पंचायत समिति के दो हाॅल में 40 लाख रुपए की लागत के सीसी ब्लॉक कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों मे आधारभूत सुविधाओं का विकास होने से सरकारी कार्य सम्पादन मंे गति आएगी। आमजन के कार्य अधिक गति से होंगे। 
सड़कों का बिछा जाल, आमजन को मिली राहत
इस दौरान खाद्य मंत्री ने चक 300-700 आरडी तक 65.25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण और कालू से एफसीआई गोदारम तक 81 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही 40 लाख रुपए की लगत से बनी नगर पालिका रोड भी आमजन को समर्पित की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं। अब लूणकरणसर क्षेत्र मे भी सड़कों का जाल बिछ रहा है। चारों ओर नई सड़कें बन रही हैं। पुरानी सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उनका प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी गांव-ढाणी अच्छी सड़क से जुड़ने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। 
श्री गोदारा ने कहा कि नगरपालिका द्वारा राजपुरा फांटा से उच्छंगदेसर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, मेघवालों का मोहल्ला, सांसी मोहल्ला से रमेश गौड़ के घर तक बनने वाली इस सड़क से आमजन को आवागमन में बड़ी राहत होगी। 
723 किसानों को मिले खातेदारी अधिकार, चेहरे पर आई चमक
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने 723 किसानों को खातेदारी के रूप में बड़ी सौगात दी। पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 215 खातेदारियां वितरित कर किसानों के चेहरे पर चमक लौटाई। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि प्रत्येक किसान को सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ मिले। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खातेदारी मिलने से किसान विभिन्न योजनाओं के पात्र हो सकेंगे।
श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए 185 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया। खातेदारी प्राप्त करने वाले किसानों को इसके सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि खाद्य मंत्री द्वारा इस दिशा में नियमित रूप से शिविर आयोजित करते हुए किसानों को खातेदारी अधिकारी दिए जा रहे हैं। पूर्व मे भी बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के बंधा गांव में ऐसा शिविर आयोजित कर किसानो को खातेदारी वितरित की गई थी।
इस दौरान लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड अधिकारी दयानन्द रुयल, विकास अधिकारी किशोर कुमार, तहसीलदार विनोद पूनिया, सरपंच संगठन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़, अमराराम सियाग, प्रकाश नाथ, जिला परिषद सदस्य राजू दास स्वामी, राजूराम धतरवाल,पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, हुकमा राम मेघवाल, राहुल पारीक, सरपंच राधे श्याम भादू, बिशन नाथ, हेतराम गोदारा, महेंद्र सारस्वत, मुरारीलाल बेनीवाल, महेश रोझ, ओम गोदारा और उमा शंकर सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
*****
शनिवार को आएंगे केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी
 केंद्रीय उपभोक्ता, मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी शनिवार को प्रातः 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से प्रातः11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे फलौदी जिले के बड़ी सिड गांव में सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। 
केंद्रीय मंत्री दोपहर 2:20 बजे वहां से प्रस्थान कर सायं 4:20 बजे बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सायं 4:35 बजे वायुमार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
*****