Movie prime

Rajasthan: बीकानेर आर्मी दौड़ में शामिल युवक के साथ अचानक अनहोनी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

22 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की विधवा माँ और बड़ा भाई उसके नौकरी लग जाने कि राह देख रहे थे। पर होनी को कुछ और ही मंजूर था, आज उसकी मौत से उनका हाल बेहाल हो गया है।
 
बीकानेर आर्मी दौड़ में शामिल युवक के साथ अचानक अनहोनी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर आ रही है। बता दे कि क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक आर्मी दौड़ में शामिल होने गया और शुक्रवार शाम को उसका शव लौट कर घर आया तो परिवार के होश उड़ गए। अकाल मौत का शिकार हुए नौजवान की मौत से पुरे गाँव में शोक कि लहर दौड गई । 


जानकारी के अनुसार बता दे कि गांव कल्याणसर नया निवासी 22 वर्षीय युवक मुन्नीराम पुत्र मालूराम गोदारा की अचानक मौत हो गई। मृतक की विधवा माँ और बड़ा भाई उसके नौकरी लग जाने कि राह देख रहे थे। पर होनी को कुछ और ही मंजूर था, आज उसकी मौत से उनका हाल बेहाल हो गया है।

शहर में कर रहा था सरकारी नौकरी कि तैयारी 

 मुन्नीराम बीकानेर रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। वह बीकानेर से ही जोधपुर में आयोजित होने वाली आर्मी दौड़ में शामिल होने 20 अगस्त को ही जोधपुर गया। 21 अगस्त की सुबह बीएसएफ एरिया में आयोजित एसएससी जीडी के पेपर पास युवाओं की फिजिकल परीक्षा में शामिल हुए। 

दौड के दौरान अचानक गिरा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नीराम दौड़ पार करने की लाइन से पहले अचानक गिर पड़ा और खड़ा होकर पुन: दौड़ पड़ा। लाइन पार करते ही वह फिर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। आर्मी जवानों ने उसे मथुरादास माथुर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को फोन कर सूचना दी। वहीँ जानकारी मिलने के बाद परिजन मोके पर पहुंचे। 


मुन्नीराम ने 22 अगस्त की रात करीब पौने तीन बजे दम तोड़ दिया। रामनिवास ने बताया कि मुन्नीराम की सीटी स्कैन, सोनोग्राफी करवाई गई पर उसमें कुछ नहीं आया। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं थे। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाया जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके। 

कार्डियो अटैक का अंदेशा

 परिजनों को भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं डॉक्टरों ने कार्डियो अटैक का अंदेशा जताया गया। मृतक का शव लेकर परिजन शुक्रवार शाम को गांव पहुंचे व गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।