Rajasthan : बीकानेर शहर अब होगा चकाचक, 30 करोड़ की लागत से 69 किमी सड़कें होंगी दुरुस्त
Rajasthan News : शहर के लिए इस वक्त अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि बारिश के कारण शहर में करीब 200 किलोमीटर लंबी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से किए जा रहे सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है, बता दे कि जिसके बाद अब इनकी मरम्मत राज्य सरकार ने मात्र 30 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। 200 में सिर्फ 69 किलोमीटर कि सड़कों का ही मरम्त कार्य किया जायगा। लेकिन आमजन को पहले से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दे कि पीडब्ल्यूडी ने एक सितंबर को सर्वे शुरू किया था। पूर्व और पश्चिम विधानसभा में सड़कों का सर्वे अभी चल रहा है। अब तक करीब 200 किलोमीटर लंबी सड़कों को चिन्हित किया जा चुका है। इसके चलते सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है।Rajasthan News
इसकी शुरुआत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से हुई है। सबसे पहले पवनपुरी शनि मंदिर से लेकर नागणेची जी मंदिर तक की सड़क को लिया गया है। यह पूरी सड़क ही कई जगह से बुरी तरह टूट चुकी थी, जिसे नया बनाया जा रहा है। जहां सीसी सड़क है वहां डामरीकरण नहीं होगा, सीसी रोड की ही मरम्मत की जाएगी।
शहर की सड़कों की मरम्मत का काम एक साल बाद हो रहा है। यह सड़कें पिछले साल बारिश में टूटी थीं। उसके बाद कुछ सड़कों की मरम्मत हुई। इस बार मानसून में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे हो गए, जिससे आए दिन हादसे हो रहे थे। ।Rajasthan News
शहर में ड्रेनेज नहीं होने सेबार-बार टूट रही सड़कें
शहर में ड्रेनेज की समस्या सबसे बड़ी है। नालियों की सफाई नहीं होती। पानी सड़कों पर पसरा रहता है। इसके अलावा निर्माण की खामियां भी हैं। जहां तक सीसी रोड की बात है तो उसके निर्माण में थोड़ी सी भी कमी रहने पर जल्दी टूटने लगती है। जोड़ खुल जाते हैं। नई सड़क का सिक्योरिंग पीरियड 14 दिन का होता है, लेकिन बनने के साथ ही ट्रैफिक चालू हो जाता है। भारी वाहन निकलने से सड़क क्षतिग्रस्त होने लगती है। इसलिए अभियंताओं को मौके पर खड़े रहकर काम कराना चाहिए। डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।Rajasthan News
"बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। पूर्व और पश्चिम विधानसभा में कुल 69 किमी सड़कों की मरम्मत इस बजट से हो सकेगी।"
— डॉ. विमल गहलोत, सिटी एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी