Rajasthan: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर बीकानेर में व्यापारी को जान मारने की धमकी दी, 5 करोड़ की मांगी रंगदारी
Rajasthan: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की बीकानेर के फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के सीईओ पीयूष श्रृंगारी को धमकी मिली है, जिनसे पांच करोड़ रुपये मांगे गये हैं. जिसके बाद इलाके में दर का माहौल बन गया है।
बता दे की यह एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल और वॉइस नोट के जरिए रंगदारी मांगी गई है. धमकी देने वाला खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बता रहा है, और फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.
CEO ने पुलिस सुरक्षा की मांग की
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसको लेकर जेएनवीसी थाने में तक मामला पहुंचा. जिसमे बताया गया कि 2 जुलाई की शाम को उनके पास वॉट्सऐप कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) बताते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी. उसने कहा था कि यदि रुपए नहीं दिए तो उनके पूरे परिवार को जान से मार देंगे. कॉल के दो मिनट बाद शाम 7:15 बजे एक वॉइस मैसेज भी भेजा. 4 जुलाई को एक और वॉइस मैसेज भेजा, रुपए नहीं देने पर धमकी दी. CEO ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की.
पुलिस के अनुसार
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ रिवारी ने मीडिया को बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शेयर मार्केट ट्रेडिंग (Stock market trading) से जुड़े व्यवसायी पीयूष श्रृंगारी को वाट्सएप कॉल आया था. पांच करोड़ की रंगदारी मांगी और रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है . पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.