Rajasthan : बीकानेर में बदमाशों के होंसलें बुलंद! सुनार के घर में घुसकर पत्नी की कनपटी पर तानी पिस्तौल, मांगी 50 लाख की फिरौती
Bikaner Crime news : राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की मामला बीकानेर ज़िले के नोखा कस्बे में कल रात एक का है। जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.
जानकरी के अनुसार बता दे की रोड़ा रोड पर रहने वाले और स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े युवक शंकर सोनी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी को पिस्तौल की नोक पर धमकाते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की.
देर रात घर में घुसे बदमाश
जानकारी के अनुसार बता दे की शंकर सोनी के मुताबिक देर रात अचानक उनके घर के बाहर कई लग्जरी गाड़ियां आकर रुकीं और गाड़ियों से उतरे हथियार बन्द बदमाश सीधे उनके घर में घुस आए. उस समय घर में उनकी पत्नी अकेली थी. बदमाशों ने घर में घुसते ही उसकी पत्नी को पिस्तौल दिखाकर डराया और धमकाते हुए कहा कि 50 लाख रुपये की व्यवस्था करो, नहीं तो खतरनाक अन्जाम भुगतने के लिए तैयार रहो.
जानकारी के अनुसार बता दे की वारदात के दौरान बदमाशों ने पूरे घर में आतंक का माहौल बना दिया. सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे. घटना की सूचना के बाद पूरे नोखा कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पीड़ित शंकर सोनी ने तत्काल नोखा थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में शंकर ने कुछ स्थानीय युवकों और उनके साथियों पर वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही है दबिश
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस टीम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. जिन आरोपियों को राउंड-अप किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है.