Rajasthan News : मुख्यमंत्री ने एक दिवसीय बीकानेर दौरे को बनाया यादगार, यहां देखें खास झलकियां
May 18, 2025, 15:00 IST
Rajasthan News: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने थड़ी पर लिया चाय का स्वाद -आमजन से किया संवाद, बेटियों को दिया आर्शीवाद
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार देर शाम बीकानेर में डूंगर कॉलेज के निकट स्थित थड़ी पर चाय का स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए।
श्री शर्मा ने आम आदमी की तरह कुल्लड़ चाय पी और आमजन के साथ आत्मीयता से बात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद दिया। साथ ही, श्री शर्मा ने बेटियों को पढ़ने की सीख दी और चॉकलेट भी भेंट की।
इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।