Rajasthan News: सहकार एवं रोजगार उत्सव जिला स्तरीय समारोह, 298 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
बीकानेर, 17 जुलाई। सहकार एवं रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित हुआ।
इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए संचालित 64 मिलेट्स का लोकार्पण किया। उन्होंने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड़ ऋण तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2 हजार 346 माइक्रो एटीएम का वितरण किया।
श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की लांचित की तथा थानों, सशस्त्र बलों, ट्रूप कैरिअर तथा प्रशिक्षण के लिए 100 नए पुलिस वाहनों को फ्लेग ऑफ कर रवाना किया। इस दौरान 8 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
समारोह का सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर किया गया। इस दौरान जिले के 298 नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी कुणाल राहड़, रोजगार विभाग के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेश टाक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार सहित नव चयनित युवा एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।