Movie prime

Rajasthan News:-प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर दौरे के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी के आरोप, पुलिस कर्मी के खिलाफ नोटिस जारी

 
,,
THE BIKANER NEWS:- मीडिया से बदसुलूकी करने वाले के खिलाफ हो कार्यवाही, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान सहन नहीं होगा -भाजपा

बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा मीडिया के बस ड्राइवर और कुछ मीडिया कर्मियों से बदसुलूकी मामले आज भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिरीक्षक से मिला।

सुमन छाजेड़ ने कहा मीडिया और मीडिया कर्मी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है उनका अपमान सहन नहीं किया जायेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिन पुलिस कर्मियों ने बदसुलूकी की उन पर तुरंत कार्यवाही की जाये जिससे मीडिया कर्मियों का स्वाभिमान बना रहे।

जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहां बीकानेर के मीडिया कर्मी बहुत सरल, व्यावहारिक और सहनशील है उनके साथ उनके साथ किसी भी प्रकार की बदसुलूकी सहन नहीं की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया ओर उच्च अधिकारी से जांच करवाई जाएगी। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, सुखचेन नायक, विमल पारीक साथ रहे।