Movie prime

Rajasthan News : ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर, जिला स्तरीय जनसुनवाई स्थगित

 
ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर, जिला स्तरीय जनसुनवाई स्थगित

Rajasthan News:  प्रदेश के समस्त जिलों में 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर तथा शहरी सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की व्यस्तता को ध्यान रखते हुए जन अभियोग निराकरण विभाग ने 18 सितंबर (तृतीय गुरुवार) को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।

*****

प्रेम गोदारा को डाक्टरेट की उपाधि

बीकानेर, 16 सितंबर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोधार्थी प्रेम गोदारा को डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। डॉ. प्रेम गोदारा ने 'भूगर्भीय प्रदूषण के विशेष सन्दर्भ में बीकानेर शहर (राजस्थान) की भूजल गुणवत्ता का अध्ययन' विषय पर अपना शोधकार्य विभाग की सहआचार्य डॉ. लीला कौर के निर्देशन में किया है।

*****

काकड़वाला और महाजन में आयोजित हुए शिविर

बीकानेर, 16 सितंबर। राजस्‍थान ग्रामीण बैंक तथा नाबार्ड द्वारा भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे 'सामाजिक सुरक्षा योजना संतृप्ति अभियान' के क्रम में मंगलवार को कांकडवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक को प्रमुख सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन योजनाओं से जोड़ना था।

भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक तथा क्षेत्रीय प्रंबधक, ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया, जिससे जिले के आखिरी गांव तक प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

महाजन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी विध्‍यांचल सिंह द्वारा दुर्धटनावश कटे-फटे नोट को बदलने के भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों की जानकारी दी। तेजी से बढ़ रहे डिजीटल अरेस्‍ट धोखाधडी तथा अनजान लिंक व मोबाइल हैकिंग के माध्‍यम से खाताधारकों के खातों में सेंध लगाकर किए जाने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहते हुए समय रहते इसकी सूचना टोल फ्री नं 1930 तथा भारत सरकार के पोर्टल पर करने की जानकारी प्रदान की।

  नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को किसानों तक पहुंचाने में बैंकों की भूमिका के साथ पशुधन केसीसी से पशुपालकों की आय में वृद्वि तथा भारत सरकार की अनुदान योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्‍मण मोडासिया तथा क्षेत्रीय प्रबंकध ललित मोदी ने किसानों की नवीन योजनाओं को धरातल पर किसानों को सुपुर्द करने के लिए शाखा प्रबंधक तथा किसानों के मध्‍य की व्‍यूह रचना पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 किसानों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ा गया। राजस्‍थान ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने किसानों तथा स्‍वयं सहायता समूहों द्वारा नवीनतम तकनीकी से कृषि नवाचार करते हुए उत्‍पादकता बढाने वाले सदस्‍यों को चिन्हित करते हुए प्रोत्‍साहित किया।