Rajasthan News : कृषि से संबंधित सामान सस्ता होने से किसानों में भी खुशी का माहौल''*
Rajasthan News : श्री गोदारा ने कहा कि आज भी लोग जनसुनवाई में आ रहे हैं तो जीएसटी 2.0 में हुए सुधारों की प्रशंसा कर रहे हैं। दुकानों में व्यापार बढ़ रहा है चीजें सस्ती हो गई हैं। किसान भाई भी खुश हैं कि खेती से जुड़ा सामान भी सस्ता हुआ है।
ट्रैक्टरों के सस्ता होने से भी किसान भाइयों में खुशी का माहौल है। दुपहिया और चौपहिया वाहनों से लेकर हर आम जरूरत की चीजों में कीमतों के कम होने से लोगों में खुशी का माहौल है।
*सुबह 09 बजे से रात 08 बजे तक चलेगी जनसुनवाई*
जनसुनवाई को लेकर खाद्य मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि बुधवार सुबह 09 बजे जनसुनवाई शुरू की थी जो रात 08 बजे तक चलेगी। जनसुनवाई में लोग जीएसटी 2.0 में हुए सुधारों से आमजन को मिली राहत को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करने भी आ रहे हैं।
साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर पानी, बिजली, सड़क, आवासीय भूखंडों इत्यादि को लेकर समस्याएं लेकर आ रहे हैं उनका समाधान संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग काम होने पर धन्यवाद ज्ञापित करने भी आ रहे हैं।