Movie prime

Rajasthan Roadways : बीकानेर-जयपुर के बीच सीधी फर्राटा भरेगी नई रोडवेज बस, कई जिले के लोगों मिलेगा लाभ, बुजुर्गों व महिलाओं को किराए में छूट

 
Bikaner-Jaipurnew Bus, fare concession for elderly and women, Jaipur to Bikaner New Bus, roadways Bus bikamner to Jaipur, Roadways Bus Service

Rajasthan Roadways :  बीकानेर से जयपुर और जयपुर से बीकानेर के लिए रोडवेज की एक बस सेवा शुरू हुई है। यह बस बीकानेर से जयपुर छह घंटे में पहुंचेगी। बस फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ बाइपास से होकर जाएगी। बस को सोमवार को विद्याधर नगर डिपो जयपुर के मुख्य प्रबंधक पवन तिवाड़ी, यातायात निरीक्षक मुदित कटोड़ा एवं यातायात प्रबंधक नंदकिशोर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यातायात निरीक्षक मुदित कटोड़ा ने बताया कि यात्रीभार एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर से बीकानेर के लिए एक और बस सेवा शुरू की गई है। यह बस जयपुर से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी। बस सात बजे सीकर और दोपहर 12 बजे बीकानेर पहुंचेगी।Rajasthan Roadways

यह बस फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ बाइपास होते हुए रतनगढ़ पहुंचेगी। रतनगढ़ बस स्टैंड पर दो मिनट का ठहराव करेगी। वहां से राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर आएगी। वहीं बीकानेर से दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर जयपुर के लिए रवाना होगी। श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़ होते हुए सीकर और वहां से जयपुर आएगी। बस रात दस बजे जयपुर पहुंचेगी।Rajasthan Roadways