Movie prime

Rajasthan : गुरुवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, यहां देखें पूरा शेडूअल 

 
Rajasthan : गुरुवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, यहां देखें पूरा शेडूअल 

बीकानेर, 24 सितंबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार प्रात 7:20 बजे रेलमार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे। श्री मेघवाल सेवा पखवाड़े के तहत सांसद सेवा केंद्र में प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। श्री मेघवाल विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शिरकत करने के बाद रात्रि 10:20 बजे रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

********

*सेवा पर्व पखवाड़ा: संग्रहालय का सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम रहा जारी*

बीकानेर, 24 सितंबर। सेवा पर्व पखवाड़े के तहत पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के गंगा राजकीय संग्रहालय का सामूहिक स्वच्छता अभियान बुधवार को भी जारी रहा। सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत संग्रहालय के कार्मिकों ने बीकाजी की टेकरी पर साफ-सफाई की। इस अवसर पर संग्रहालयाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के साथ संग्रहालय कार्मिक श्री राकेश जयपाल, श्री छगन लाल, श्री भवंरसिंह, भूतपूर्व सैनिक श्री जयराम ने बीकाजी के समाधि स्थल अन्य छतरियों की साफ-सफाई की। परिसर में उगे हुए झाड़-झंखाड़ हटाए गए। श्री शर्मा ने आम नागरिकों से स्मारकों की सफाई एवं उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। साथ ही नगर निगम के सहयोग से सफाई का नियमित अभियान चलाए जाने की जानकारी दी।

***********