Movie prime

राजस्थान के बीकानेर में 108 करोड़ की लागत से तैयार हुआ प्रदेश का पहला बालिका सैनिक स्कूल... जल्द शुरू होगा आवेदन

प्रदेश का पहला बालिका सैन्य स्कुल अब शरू होने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बता दे की बीकानेर के भामाशाह और कोलकाता निवासी पूनमचंद राठी ने अपने माता-पिता स्व. रामीदेवी और रामनारायण राठी की स्मृति में 108 करोड़ रुपये की संपत्ति (भूमि और भवन) राजस्थान शिक्षा विभाग को समर्पित किया है.
 
Army School,Bikaner Army School,India's first girls military school,Bikaner Girls Military School,आर्मी स्कूल,बीकानेर आर्मी स्कूल,

Bikaner Balika School : राजस्थान के बीकानेर के जयमलसर में प्रदेश का पहला बालिका सैन्य स्कुल अब शरू होने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बता दे की बीकानेर के भामाशाह और कोलकाता निवासी पूनमचंद राठी ने अपने माता-पिता स्व. रामीदेवी और रामनारायण राठी की स्मृति में 108 करोड़ रुपये की संपत्ति (भूमि और भवन) राजस्थान शिक्षा विभाग को समर्पित किया है. जिसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है। 

खर्च हुए 108 करोड़ 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की भारत सरकार की योजना के तहद इस स्कुल को बनाने के लिए 108 करोड़ रूपए खर्च होंगें. 

चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल की तर्ज पर संचालित

अधिक जानकारी के लिए बता दे की यह स्कूल पूरी तरह से आवासीय होगा और चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल की तर्ज पर संचालित होगा. इसमें कक्षा 6 और 9 में 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा. 

कब शरू होंगें एडमिशन 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस विद्यालय में प्रवेश के लिए जनवरी 2026 में आवेदन शुरू होंगे.

वहीँ परीक्षा की बात करें तो अप्रैल 2026 में होगी और मई में परिणाम घोषित होंगे. नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2026 से शुरू होगा. सभी कक्षाओं में विज्ञान संकाय की पढ़ाई होगी और परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा.

कोण करेगा संचालन 

बता दे की इस स्कुल में पढाई की बात करें तो प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन के रूप में पूर्व सैन्य अधिकारी नियुक्त होंगे, जबकि अन्य स्टाफ राज्य सरकार के कर्मचारियों से ही नियुक्त होगा.विद्यालय का संचालन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। 

राजस्थान के इन जिलों में भी खुलेंगें स्कुल सैन्य विद्यालय


मिली जानकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान में कुल 9 सैन्य विद्यालय खोले जाएंगे. इनमें कोटा, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, जयपुर और उदयपुर में बालिका सैन्य विद्यालय होंगे. गंगानगर के मिर्जेवाला में सामान्य सैनिक स्कूल बनेगा. जिसका अब पूरा लाभ बच्चों को मिलने वाला है।  साथ ही बच्चे अब बेहतर शिक्षा की और अग्रसर होंगें।