Movie prime

रामचरित मानस पाठ तीन जनवरी से, पोस्टर का हुआ विमोचन

 
,,

बीकानेर। धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आगामी 3 जनवरी से 4 जनवरी तक उदयगिरि जी महाराज की समाधि स्थल पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस पावन आयोजन को लेकर आज कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा),समाज सेवी राजेश चुरा,महेंद्र चुरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रामचरित मानस पाठ से समाज में सद्भाव, नैतिकता एवं आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है। आयोजन के दौरान प्रतिदिन विधिवत पाठ, भजन-कीर्तन एवं प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन समिति ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धार्मिक आयोजन में सहभागिता निभाने की अपील की है। कार्यक्रम स्थल एवं समय की विस्तृत जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी गई है।

इस कार्यक्रम में सुनील हर्ष,शरद कुमार,मुकेश,पिंटू हर्ष,अमित,रौनक,के लाल जोशी,अनिल हर्ष,किशन हर्ष आदि उपस्थित रहे।