Movie prime

मीरा शाखा के दायित्व ग्रहण मे ऋतु मित्तल संरक्षक अर्चना गोयल बनी अध्यक्ष

मीरा शाखा के दायित्व ग्रहण मे ऋतु मित्तल संरक्षक अर्चना गोयल बनी अध्यक्ष
 
Ritu Mittal became patron and Archana Goyal became president in the charge of Meera branch

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर भारत  विकास परिषद मीरा शाखा का नये दायित्वधारियों  का विधिवत दायित्व एवम् शपथ ग्रहण 2025-2026के  लिए दिनांक 6अप्रैल  पर 2025 को पार्क पैराडाइस  मे किया गया ।  मीरा शाखा कि शपथ एवं दायित्व ग्रहण समारोह का शुभआरंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात् माँ भारती एवं भारत विकास परिषद कि आदर्श प्रेरणा पुरुष स्वामीविवेकानंद कि चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित करी गयी व  दीप प्रज्वलन गीत चंद्र प्रभा व डॉ   नीलू भार्गव जी द्वारा वन्देमातरम् गीत गाया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  समाज सेवी श्रीमान बसंत नौलखा  जी, गरिमामयी अतिथि रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास श्रीमती शशि चुग ,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संरक्षक रितेश अरोड़ा  विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महिला  अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल ,प्रांतीय संयोजिका छवि गुप्ता कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती ऋतु मित्तल  द्वारा की गयी।

 

इसी दिन नयी कार्यकारिणी भारत विकास परिषद् मीरा शाखा की श्रीमतीऋतु मित्तल जी ने शाखा संरक्षक श्रीमती अर्चना गोयल  ने अध्यक्ष  नीलू भार्गव सचिवएवम्  श्रीमती रतन गुप्ता कोषाध्यक्ष पद एवम् दायित्व  की शपथ कार्यक्रम  के  विशिष्ट अथिथि  श्री रितेश अरोड़ा जी द्वारा दिलाई गई ।

 

साथ हीकार्यकारिणी मे हेमा सिंह उमा ओझा  मंजुषा भास्कर शोभा अग्रवाल डॉ आशु मलिक डॉ इति डॉ संतोष सुथार डॉ गुरजीत कौर आदि को भी पद की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम मे नई सदस्याओं श्रीमती अलका पारीक श्रीमती प्रेम नौलखा डॉ हिमानी पुरोहितश्रीमती  सुशीला यादव श्रीमती स्मिता सक्सेना आदि को ,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश जी अरोड़ा द्वारा दिलवाई गई ।

सभी नये प्रकल्पों प्रभरियों को रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास श्रीमती शशि चुग एवम् डॉ दीप्ति वाहल प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा उनके दायित्व एवं पद की शपथ दिलायी गई । साथ ही  शाखा के लिए यह एक स्वर्णीम दिन रहा जब 2024-2025 सत्र मै बने एक विकास रत्न डॉ शैफ़ाली दाधीचएवं 7 नये विकास मित्र श्रीमती हेमा सिंह श्रीमती रेणु कच्छावा,डॉ संतोष सुथार*डॉ शशि सुथार*डॉ आशु मलिक़ डॉ इत्ति माथुर जी  सभी  को ओपरना पहना कर सम्मानित किया।

 

साथ ही एक नए विकास रत्न श्रीमती प्रेम नौलखा के नाम की घोषणा होने पर सभागार तालियो की  गड़गड़ाहट से गूंज उठा । कार्यक्रम मे उपस्थित सभीdk  रीजनल पदाधिकरियो, प्रांतीय पदाधिकारीयों, अन्य शखाओ के अध्यक्ष, सचिव एवं  कोषाध्यक्ष आदि  का  भी ओपरना पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम मे प्रांतीय पदाधिकारी, बीकानेर की शाखाओ से उनके अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं मीरा शाखा की सदस्याओं ने भाग लिया ।

कार्यक्रम मे श्री राकेश माथुर जी के गाय देश भक्ति गीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का सफल एवं सभी को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध संचालन डॉ आशु मलिक द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि  श्री बसंत नौलखा विशिष्ट अतिथि रितेश जी अरोड़ा ,रीजनल सचिव शशि चुग ,डॉ दीप्ति वाहल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ऋतु मित्तल नई  अध्यक्ष अर्चना गोयल द्वारा अपने अपने उदबोधन प्रभावी तरीके सें  रखे गये व सभी ने नयी कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाखा के सभी  महिला सदस्यों द्वारा एक ही रंग की पहनी गई* केसरिया रंग की साड़ी रही । कार्यक्रम का समापन डॉ. सुचिता बोथरा के धन्यवाद एवं जन गण मन गान से हुआ जिसे छवि गुप्ता जी द्वारा गाया गया ।