नयाशहर थाना क्षेत्र में डॉक्टर से मांगी 25 लाख की फिरौती
THE BIKANER NEWS शहर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैlपुलिस लगातार पअपराधियों पर कार्यवाही कर रही है इसके बावजूद अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा हैlअज सामने आए मामले में शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर से 25 लाख की फिरौती मांगकर उसे धमकाया गया है। जानकारी के अनुसार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल से लाखों की फिरौती की मांगी गई है।
इस संबंध में डॉ अग्रवाल ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि 25 जुलाई को रात को करीब पौने दो बजे मौहल्ले में रहने वाले विष्णु साध, अभिषेक पंवार और अन्य दो तीन लोग आए और 25 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की और हर महीने एक लाख बंधी देने की मांग की। ऐसा नही करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी।
पीड़ित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अगली दोपहर फिर उसके चैम्बर में आये और देख लेने की धमकी दी। बरहाल सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। परिवादी ने वीडियो और ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंप दिये है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।