Movie prime

रोमांचक मुकाबले में आर एस के जूनियर की शानदार जीत, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

 
,,
बीकानेर।  आज  खेले गए रोमांचक क्रिकेट फाईनल मुकाबले में दर्शकों को आख़िरी ओवर तक सांस रोकने वाला खेल देखने को मिला। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम आर एस के सीनियर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए।सलामी बल्लेबाजो के जल्दी आउट होने के बाद श्री कांत व्यास ने कप्तान रविकांत के साथ पारी को संभाला लेकिन 32 रन बनाकर आउट हो गए बाद में रविकान्त 45 और उमेश पुरोहित 40 ने पारी को 130 तक पहुंचाया।उसके बाद पूनम व्यास और अभय ने टीम का स्कोर 168 के मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। गेंदबाज़ी में टीम आर एस के टीम के मोनू व्यास ने 4 विकिट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर एस के जूनियर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने से दबाव बढ़ गया। इसके बावजूद कप्तान रेड व्यास ने 60 रनों की जुझारू पारी खेली। अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, जहां शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आर एस के जूनियर ने लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।मैन ऑफ द मैच मोनू व्यास रहे वहीं मैन ऑफ द सीरीज पर रेड व्यास ने कब्जा किया।
मैच समाप्त होने के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। मैच में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और पूरे समय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।