काशी विश्वनाथ मे 51 किलो दही से रुद्राभिषेक
Jul 21, 2025, 15:07 IST
आज दिनांक 21/ 7/25 को श्रावण मास के दुसरे सोमवार को संसोलव तालाब स्थित स्थानीय काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में 51 कालो दही से रुद्राभिषेक किया गया । ज्ञातव्य है कि उक्त मन्दिर मे पुरे श्रावण मास रुद्राभिषेक चल रहा है जिसमे शिव प्रिय प्रमुख वार सोमवार को अलग - अलग द्रव्यों से विशिष्टि रुद्राभिषेक किया जा रहा है पहले सोमवार दुध से द्वितीय सोमवार दही तृतीय सोमवार घी से रुद्राभिषेक तथा चौथे सोमवार चीनी से रुद्राभिषेक किया जायेगा ।
उक्त विशिष्ट रुद्राभिषेक में श्याम जी ओझा पहलवान एवं हर्षा महाराज के आचार्यत्व मुख्य पुजारी मुन्ना महाराज, किशन छंगाणी , शिवजी छंगाणी, दूर्गा शंकर, पार्षद दुलीचन्द सेवग,मनोहर के सानिध्य में चल रहा है, अभिषेक मे अत्यधिक संख्या मे भक्त जन, माताएँ एवं बहने भी उपस्थित रहती है ।